उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: लड़की का अपहरण करने वाले अभियुक्तों ने परिजनों को धमकाया

अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व हुए अपहरण मामले में अब अभियुक्त पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कुछ महीने पहले एक 14 वर्षीय बालिका का अपहरण हुआ था. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

AYODHYA NEWS
अपहरण मामले में अभियुक्त दे रहे धमकी

By

Published : Jul 1, 2020, 7:14 PM IST

अयोध्या: जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व में अपहृत 14 वर्षीय बालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने अब एसएसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

छात्रा का अपहरण
मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक ग्राम सभा में 20 जनवरी को स्कूल के लिए घर से निकली 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता बालिका को फैजाबाद जंक्शन से लखनऊ लेकर पहुंचे. जहां किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के साथ आरोपियों को दबोच लिया. बाद में इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

परिजनों को मिली धमकी
अब बालिका के परिजनों को आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों अभियुक्त पीड़िता के बयान दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं किए गए हैं. साथ ही उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. अभियुक्तों की ओर से बालिका के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में नगर थाना पुलिस को अवगत कराया, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी ईंट भट्ठा मालिक है. वह जिला परिषद का चुनाव लड़ चुका है. मैंने उन्हें कभी वोट नहीं दिया. ऐसे में ईर्ष्या के कारण दूसरे युवक को बुलाकर बेटी का अपहरण कराया गया. इस मामले में परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बालिका के अपहरणकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी दबंग हैं. वे ईट भट्ठा का मालिक है. उनके प्रभाव के चलते स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. परिवार का आरोप है कि पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई करने के बजाय सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details