अयोध्या में भाजपा ने झोंकी ताकत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के अयोध्या में मंगलवार को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने रंगारंग कार्यक्रम के बीच रोड शो किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'प्रदेश में कमल खिला है, नगर निगम अयोध्या में भी कमल खिलेगा.'
अयोध्या : 'जनता का वोट भाजपा पर कर्ज है, विकास करके ब्याज के साथ चुकता करेंगे,' यह बातें प्रचार के आखिरी दिन अयोध्या पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं. प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के पक्ष में फिज़ा बनाने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या शहर में रोड शो किया. रंगारंग कार्यक्रम के बीच ये रोड शो नाका गांधी आश्रम से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से निकलकर रिकाबगंज में समाप्त हुआ. सड़कों पर नाचते गाते लोक गायिकाओं ने शमा बांध दिया.
अयोध्या में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रचार न करने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'सपा वालों को मालूम है यहां राम भक्त लोग रहते हैं. राम भक्तों के बीच वे कैसे आएंगे, अच्छा है उनको सद्बुद्धि आई, यहां नहीं आए. यहां कमल खिलने जा रहा है, कमल खिलाने के लिए जनता का जो उत्साह है, जो सैलाब है, उसके लिए जनता का ह्रदय से धन्यवाद. देश में कमल खिला है, प्रदेश में कमल खिला है, नगर निगम अयोध्या में भी कमल खिलेगा. प्रदेश के बाकी शहरों में भी कमल खिलेगा.'
'अयोध्या के विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन की सरकार' :डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'अयोध्या के विकास के लिए डबल इंजन के रूप में जो ट्रिपल इंजन की सरकार दिए थे उसको बनाए रखें. जनता का वोट भाजपा पर कर्ज है, विकास करके ब्याज के साथ चुकता करेंगे.' केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'संतों के आशीर्वाद से अयोध्या में फिर कमल खिलने जा रहा है. अयोध्या धाम को कमल के फूल की तरह खिलाने के लिए कोई कमी नहीं रखेंगे.' डिप्टी सीएम ने भाजपा मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी व सभी 60 पार्षदों के लिए जनता से समर्थन मांगा.
यह भी पढ़ें : राजधानी में कोविड के मरीजों की संख्या न के बराबर, अब लखनऊ के डॉक्टर कह रहे हैं ये बड़ी बात