उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 हजार करोड़ से बनेगा सीता का मंदिर, हुआ भूमि पूजन

अयोध्या में तपस्वी जी की छावनी की सवा दो लाख वर्ग फुट जमीन पर सीता माता का मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए माता जानकी के जन्मोत्सव पर छावनी के मंहत परमहंसाचार्य ने भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि यह मंदिर 20 साल में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा.

भूमि पूजन.
भूमि पूजन.

By

Published : May 22, 2021, 12:59 AM IST

अयोध्याः श्री तपस्वी जी की छावनी की तुलसीबारी मोहल्ला स्थित सवा दो लाख वर्ग फुट जमीन पर सीता जी का मंदिर बनाया जाएगा. शुक्रवार को जगतगुरु परमहंसाचार्य ने सीता माता मंदिर निर्माण के लिए वैशाख शुक्ल पक्ष की जानकी नौवमी पर भूमि पूजन कर संकल्प लिया.

सीता मंदिर के लिए भूमि पूजन.

गर्भगृह होगा स्वर्ण का

भूमि पूजन के बाद जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि सीता माता के मंदिर का गर्भगृह पूर्ण रूप से स्वर्ण का होगा. जिसमें माता सीता विराजमान होंगी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन माता को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा. साथ ही इस प्रसाद को लाखों लोगों में निःशुल्क वितरित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर से दिखा हिमालय का खूबसूरत नजारा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे मजा आ गया

20 साल में पूर्ण होगा मंदिर

परमहंसाचार्य ने कहा कि यह मंदिर लगभग 20 वर्षों में बनकर तैयार होगा. इसकी लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 समाप्त होने के बाद मंदिर निर्माण कार्य को गति प्रदान किया जाएगा. भूमि पूजन के बाद अब पूरे परिसर और मंदिर का नक्शा बनाया जाएगा, जिसका लोकार्पण होगा. उसके बाद नींव पूजन करके मंदिर का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा.

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा निःशुल्क भोजन

उन्होंने कहा कि सीता माता मंदिर आम लोगों के सहयोग से बनेगा. जिसमें देश के हर नागरिक से एक रुपये और एक ईंट की आकांक्षा है. उन्होंने कहा मंदिर परिसर में धर्मशाला और भोजनालय होगा, जो अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details