अयोध्या: राम जन्मभूमि मामले के लिए गठित मध्यस्थता कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंपी. इस रिपोर्ट में कोई निर्णय नहीं होता देख सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दिल्ली सुनवाई का आदेश दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी.
मध्यस्थता फेल होने का मुख्य कारण अधिक पक्षकार होना: इकबाल अंसारी - राम जन्मभूमि
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट को देखते हुए राम जन्मभूमि मामले में 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई करने की बात कही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने अकबाल अंसारी से बातचीत की.
ईटीवी भारत ने इकबाल अंसारी से की बातचीत.
संभवत 17 नवंबर से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि मध्यस्थता फेल होने के पीछे ज्यादा पक्षकारों का होना है, क्योंकि कोई एक पक्षकार हो तो कोई बात करे.
राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने पर आप सहमत होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि अभी से कुछ नहीं बताएंगे, जब फैसला होगा तो वह मानेंगे. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की हर एक बात हमारे लिए सर्वमान्य होगी.