उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवादित ढांचा गिराने के मामले में शीघ्र निर्णय देने की आवश्यकता: इकबाल अंसारी

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में केस जल्द समाप्त करने की मांग की है. इकबाल अंसारी ने कहा कि सीबीआई कोर्ट सामाजिक सौहार्द को देखते हुए विवादित ढांचा मामले को शीघ्र ही समाप्त करे.

इकबाल अंसारी.
इकबाल अंसारी.

By

Published : May 30, 2020, 3:45 PM IST

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में केस जल्द समाप्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई कोर्ट को सामाजिक सौहार्द को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए. इस केस के समाप्त होने के बाद देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं रह जाएगा.

ईटीवी भारत से बात करते इकबाल अंसारी.
इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर-मस्जिद का विवाद समाप्त हो गया है. देश का मुस्लिम समाज भी है चाहता है कि अब धर्म को लेकर विवाद न रहे. मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं. ऐसे में कोर्ट को इस पर विचार करना चाहिए कि लोक अदालतों के चक्कर लगाने से बचें.


ये भी पढ़ें- अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने का मामला, विशेष CBI कोर्ट में 4 जून से दर्ज होगा आरोपियों का बयान


इकबाल अंसारी ने मांग की है कि सीबीआई कोर्ट सामाजिक सौहार्द को देखते हुए विवादित ढांचा मामले को शीघ्र समाप्त करे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी का दौर है. ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करते हुए इस केस पर निर्णय देने की आवश्यकता है.

दरअसल अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में 4 जून से आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा. कोर्ट में आरोपियों का बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज होगा. इसके तहत आरोपियों को स्पष्टीकरण देने का मौका दिया जाएगा. साथ ही आरोपियों को सीबीआई की गवाही में उनके खिलाफ समाने आए तथ्यों पर भी स्पष्टीकरण देने का मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details