उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः रामलला के मुख्य पुजारी से मिलने पहुंचे बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी

अयोध्या भूमि विवाद के मामले में आमने-सामने रहे दोनों पक्षकारों का आपसी रिश्ता कितना मधुर है, ये बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी जुबानी खुद बयां किया. वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मिलने पहुंचे थे.

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास और बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने हाथ मिलाकर दिया शांति का संदेश

By

Published : Nov 12, 2019, 3:19 PM IST

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर सौहार्द्र की बड़ी मिसाल उस दौरान देखने को मिली जब रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से उनके आश्रम मिलने पहुंचे.

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास और बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने हाथ मिलाकर दिया शांति का संदेश

इस दौरान आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी का स्वागत किया. श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि पूरे देश में भाईचारे की मिसाल पेश करने में इकबाल अंसारी की बड़ी अहम भूमिका रही है.

इकबाल अंसारी ने कहा कि फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. पहले भी कहा था, जो फैसला आएगा उसे मानेंगे और आज भी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का दिया गया फैसला स्वीकार है. हम अयोध्या से आपसी भाईचारे की बड़ी मिसाल पूरी दुनिया को दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेः-अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले गले मिले इकबाल अंसारी और करपात्री जी महाराज

पक्षकारों की इस भेंट के बाद से लोगों में उत्साह है, खुशियों का माहौल है. लोगों में हिन्दू मुस्लिम के प्रति आदर का भाव है. अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम के प्रेम की मिसाल पूरे विश्व में शांति और सहयोग का संदेश देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details