अयोध्याःजालंधर (पंजाब) से पूर्णिया (बिहार)जा रही डबल डेकर निजी बस में आग लग गई. आग से पूरी बस जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आग पर काबू पाया. बस में सवार सभी 90 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये है पूरा घटनाक्रम
जम्मू-कश्मीर के नंबर (JK 02 BA 6756) वाली एक बस पंजाब के जालंधर शहर से 90 यात्रियों को लेकर चली थी. यह डबल डेकर एसी बस थी और बिहार के पूर्णिया जिले में जा रही थी. शनिवार रात यह बस लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र में गुजर रही थी. थाना पटरंगा के रानीमऊ के पास बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. सभी यात्री बस से तुरंत निकलकर भागे. मौके पर तुरंत पटरंगा थाने का पुलिस बल और फायर ब्रिगेड पहुंच गई. दमकल ने आग पर काबू पाया, हालांकि इस दौरान बस पूरी तरह जल गई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था.