अयोध्याः हिन्दू पंचांग मुख्य रुप से पांच अंगों से मिलकर बना है. ये पांच अंग हैं तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण. आज के दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
दिन, काल, नक्षत्र
20 - Jul - 2021 पंचांग
तिथि एकादशी 19:19:22
नक्षत्र अनुराधा 20:33:07
करण :
वणिज 08:41:57
विष्टि 19:19:22
पक्ष शुक्ल
योग शुक्ल 19:33:51
वार मंगलवार
सूर्य और चन्द्र से संबंधित गणनाएं
सूर्योदय 05:19:13
चन्द्रोदय 15:16:59
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्यास्त 18:55:30
चन्द्रास्त 26:07:00
ऋतु वर्षा
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत 1943 प्लव
कलि सम्वत 5123
दिन काल 13:36:16
विक्रम सम्वत 2078
मास अमांत आषाढ
मास पूर्णिमांत आषाढ
शुभ और अशुभ समय
शुभ समय
अभिजित 11:40:08 - 12:34:34
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त 08:02:28 - 08:56:53
कंटक 06:13:38 - 07:08:03
यमघण्ट 09:51:18 - 10:45:43
राहु काल 15:31:25 - 17:13:27
कुलिक 13:28:59 - 14:23:24
कालवेला या अर्द्धयाम 08:02:28 - 08:56:53
यमगण्ड 08:43:17 - 10:25:19
गुलिक काल 12:07:21 - 13:49:23
दिशा शूल
दिशा शूल उत्तर
चन्द्रबल और ताराबल
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल
वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
आज का सुविचार
हमारे जीवन में हमारे विचार एक बीज की तरह होते है. कर्म ही इस विचार के फूल हैं और इन कर्म रुपी फूलों पर जो फल लगते हैं. उन्हीं का नाम सुख तथा दुःख है. हमारा भविष्य भी उसी विचार रुपी बीज का ही वृक्ष होता है. यदि आपके द्वारा बोया गया यह बीज रूपी विचार अपने जीवन के भविष्य में आने वाले प्रसन्न जीवन, खुशी और सफलता को ध्यान में रखते हुए बोया गया है. तब निश्चित ही आप अपने विचारो की शक्ति और प्रभाव से भविष्य में अपने जीवन को मनचाहा आकार दे सकते हैं और अपने जीवन में खुशी और सफलता निश्चित ही हासिल कर सकते है.