अयोध्याःजिलेके ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में 13 अगस्त को एक नाले में मिले युवक की शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज रिश्ते को छुपाने के लिए की गई थी. वारदात को अंजाम देने में मृत युवक की शादीशुदा प्रेमिका उसका पति और उसके भाई शामिल थे. जिन्होंने साजिश के तहत युवक महेश कनौजिया को गांव में बुलाया और उसके बाद रात में चाय में नशे की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद महेश कनौजिया की गला दबाकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कातिल बनी महबूबा, घर बुलाकर सनम को उतार दिया मौत के घाट - Four accused of murder arrested in Ayodhya
यूपी के अयोध्या में युवक की हत्या उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने ही पति और भाइयों के साथ मिलकर की थी. प्रेमिका ने साजिश के तहत युवक को बुलाकर उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी ने बताया कि कई वर्षों से मृतक महेश कनौजिया का सीमा यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी सीमा के पति को भी थी, जिसको लेकर गांव में उसकी बदनामी बढ़ती जा रही थी. साजिश के तहत सीमा यादव अपने मायके कोतवाली रुदौली के ही जैथरी गांव आई और वहीं पर मिलने के बहाने अपने प्रेमी महेश कनौजिया को बुलाया. एसएसपी ने बताया कि यहां रात में महेश को चाय में नींद की गोली दे दी, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद सीमा यादव ने अपने दुपट्टे से उसके गले को कस दिया, जबकि उसका पति और दोनों भाई उसके पैर को तकिए से पकड़ रहे. मौत हो जाने के बाद उसके शव को गांव के बगल ही नाले में फेंक दिया और उसकी मोटरसाइकिल कुछ दूर पर खड़ी कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: नाले में मिला युवक का शव, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीमा यादव को हिरासत में लिया गया. सीमा यादव से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह वह टूट गई पूरी घटना को स्वीकार कर लिया. सीमा यादव की निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया तकिया और दुपट्टा बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सीमा यादव और उसके पति सतीश यादव के साथ भानु और अक्षय को गिरफ्तार किया है. भानु और अक्षय दोनों सीमा के भाई हैं. सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.