अयोध्या:22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व इस आयोजन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए और सर्व समाज की सहभागिता के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राम भक्तों से विशेष आग्रह किया है. चंपत राय ने देश विदेश के सभी राम भक्तों और सभी समाज को एक संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे नए मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी 2024 को होनी है. प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12:20 बजे है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए चंपत राय ने दुनिया भर के रामभक्तों से की ये अनोखी अपील - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए दुनिया भर के रामभक्तों से अनोखी अपील की. उन्होंने सभी से घरों में दीपक जलाने के लिए भी कहा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 10, 2024, 5:53 PM IST
|Updated : Jan 11, 2024, 6:18 AM IST
उन्होंने कहा कि आनंद उत्सव मनाएं. एलईडी और टेलीविजन के जरिए दूरदर्शन पर प्रसारित अयोध्या में होने वाला कार्यक्रम सभी को दिखाएं. दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आरती होगी. सभी अपने गांव मोहल्ले के मंदिर में आरती करें. मंदिर में देवी देवता विराजमान हैं. उनकी जिस प्रकार नियमित आरती होती है, वही आरती कीजिए.
दीप जलाकर आनंद दिखाएं: महासचिव चंपत राय ने कहा किमंदिर छोटा है या बड़ा इसका विचार मत कीजिए. सभी मंदिरों को जागृत कीजिए. प्राण प्रतिष्ठा की आरती के बाद समाज में प्रसाद बांटिए. प्रसाद का कोई प्रारूप तय नहीं किया गया है. अपने आर्थिक सामर्थ्य और स्थानीय उपलब्धता के आधार पर प्रसाद वितरण कीजिए. अधिक से अधिक से समाज को लोगों को प्रसाद दीजिए. सायं काल सूर्यास्त के बाद अपने घर के आंगन में दीप जलाकर अपने हृदय के आनंद को प्रकट कीजिए. हिंदुस्तान एक है. राम सबके हृदय में निवास करते हैं. करोड़ों घरों में दीपक जलाएं. इसका संदेश सारे संसार को जाए. हमारा सबसे यही निवेदन है.
ये भी पढ़ें- सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी