उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन - अयोध्या में किसान दिवस मनाया गया

अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को सपाइयों ने किसान दिवस के रुप में मनाया.

किसान दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन
किसान दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन

By

Published : Dec 23, 2020, 4:42 PM IST

अयोध्या: पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी ने आज किसान दिवस के रुप में मनाया. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देकर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया.बुधवार की सुबह पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर जाकर चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.यहां सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के योगदान पर चर्चा भी की.

सपा कार्यालय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जैसा नेता भारतीय राजनीति के इतिहास में बड़ी मुश्किल से मिलता है,उन्होंने राजनीति के साथ साथ देश के किसानों को जो अहम स्थान दिलाया वह काबिले तारीफ है.इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन कर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह गांधी विचारक नेता थे उनकी प्राथमिकता में गांव और गरीब थे.भारत सरकार के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने बजट का 70% हिस्सा गांव खेती पर खर्च करने के लिए रखा था. श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में चौधरी चरण सिंह ने जमीदारी उन्मूलन विधेयक लाकर किसानों को भूमिधर बनाया था.उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से किसान दहशत में है, किसानों को अपनी खेती से मालिकाना हक छिन जाने का डर है ,चौधरी साहब किसानों के साथ धोखाधड़ी को अक्षम्य अपराध मानते थे.

गोष्ठी के दौरान सपाइयों ने कृषि बिल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
कार्यक्रम में मौजूद विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी चौधरी चरण सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर चलती रही है,अपने मुख्यमंत्रित्वतकाल में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जहां बजट का 75% राशि गांव गरीब और खेती के लिए रखा था वही कर्जमाफी मुफ्त सिंचाई फसल बीमा तथा पेंशन की सुविधा भी उन्होंने किसानों को दी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया.

जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए आयोजित
सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.उन्होंने बताया कि अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट से लेकर जिले के तमाम स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details