अयोध्याः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है और विकास के रास्ते पर पिछड़ता जा रहा है.
यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपटः अवधेश प्रसाद - cm yogi adityanath
अयोध्या में सपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशान साधा. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किये.
'प्रदेश में अराजकता का माहौल'
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में इन दिनों अराजकता का माहौल है. कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आए दिन सूबे में हत्याएं हो रही है, जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
'जड़ तक पहुंचा भ्रष्टाचार'
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार ने पूरे प्रदेश को दीमक की तरह जकड़ रखा है. हाल ही में एक श्मशान घाट में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है, कि सरकारी महकमा लूट में इस कदर लिप्त है, कि लोगों की जान कि उसे कोई परवाह ही नहीं.