अयोध्या: लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक कार्यों से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस की टोका टाकी से मुक्ति मिल सकेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. इस हाईटेक व्यवस्था में जालसाजी की गुंजाइश नहीं है.
लॉक डाउन में जरूरी काम से बाहर निकलने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन - corona crisis
लॉक डाउन के दौरान अयोध्या में लोगों को घरों से बाहर निकलने की पुलिस प्रशासन ऑनलाइन अनुमति देगा. पुलिस विभाग में इंटर्न कर्मचारियों ने नई व्यवस्था विकसित की है. इस नई व्यवस्था के तहत अब लोग घरों में बैठकर अपरिहार्य कारणों से बाहर निकलने के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान अयोध्या पहला जिला है जहां ऑनलाइन लोगों को घरों से बाहर निकलने की प्रशासन अनुमति देगा. पुलिस विभाग में इंटर्न कर्मचारियों ने नई व्यवस्था विकसित की है. इस नई व्यवस्था के तहत अब लोग घरों में बैठकर अपरिहार्य कारणों से बाहर निकलने के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की स्थिति भी घर बैठे चेक की जा सकती है. बाहर निकलने का आवेदन स्वीकार होने पर अनुमति पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान यह नई व्यवस्था पुलिस विभाग के इंटर्न ने विकसित की है. बाहर निकलने का अनुमति पत्र क्यूआर कोड से लैस होगा. उसमें जालसाजी की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं है. एसएसपी ने बताया कि या पास एक निश्चित अवधि के लिए दिया जाएगा. आवेदक को आवेदन करते समय यह निश्चित करना होगा कि पास कितने समय के लिए चाहिए.
TAGGED:
लॉक डाउन न्यूज