उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही: राशन कार्ड में नाम की जगह लिख दी भद्दी गालियां

यूपी के अयोध्या में एक वृद्ध विधवा महिला के राशन कार्ड पर खाद्य एवं रसद विभाग के कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ने महिला के पति और मां के नाम की जगह अभद्र भाषा लिख दी. जब मामला चर्चा में आया तो आनन-फानन में विभाग ने अपनी गलती मानते हुए कंप्यूटर में फीड डाटा से नाम में सुधार करने की जगह वृद्ध महिला का डाटा ही गायब कर दिया. ऐसे में अब वृद्ध महिला को राशन ही नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से महिला परेशान है.

राशन कार्ड में नाम की जगह लिख दी भद्दी गालियां
राशन कार्ड में नाम की जगह लिख दी भद्दी गालियां

By

Published : Feb 20, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 10:58 PM IST

अयोध्या:सरकारी महकमे में तैनात कर्मचारी अपने काम के प्रति किस कदर लापरवाह हैं, इसका ताजा मामला अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर में सामने आया है. यहां रहने वाली एक वृद्ध विधवा महिला के राशन कार्ड पर खाद्य एवं रसद विभाग के कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ने इस महिला के पति एवं मां के नाम के स्थान पर अभद्र भाषा लिख दी. जब यह मामला चर्चा में आया तो आनन-फानन में विभाग ने अपनी गलती मानते हुए कंप्यूटर में फीड डाटा में नाम सुधारने की जगह वृद्ध महिला का डाटा ही गायब कर दिया. ऐसे में अब वृद्ध महिला को राशन नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है.

जानकारी देती पीड़िता.
महिला ने पूर्ति निरीक्षक पर लगाया राशन कार्ड में हेराफेरी का आरोप
जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अस्थाना में राशन कार्ड सूची में दर्ज विधवा नरायन देई के पति एवं मां के नाम के स्थान पर भद्दी-भद्दी गालियों वाले शब्द दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है.जब यह राशन कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो खाद्य विभाग नींद से जागा. आनन-फानन में पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लाल मनी प्रसाद द्वारा विधवा महिला का राशन कार्ड सूची से डिलीट कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर खाद्य विभाग की ओर से जारी किए गए राशन कार्ड में दर्ज नामों में हेरा-फेरी किए जाने का मामला समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर द्वारा पात्रता सूची से विधवा महिला का नाम डिलीट किए जाने के बाद अब पीड़िता राशन कार्ड के लिए तहसील के चक्कर लगा रही है.


विभाग के अधिकारियों ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि डाटा एंट्री में लापरवाही की बात सामने आई है. वृद्ध महिला के राशन कार्ड में गलत नाम छप गया था. जिसका सुधार कराया गया है. महिला की हर संभव मदद की जाएगी और उसका राशन कार्ड सही करा कर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विभाग के कर्मचारी की लापरवाही, सजा भुगत रही है महिला
पूरे मामले में वृद्ध महिला का आरोप है कि जानबूझकर उसके राशन कार्ड में पूर्ति निरीक्षक द्वारा हेराफेरी की गई. अब राशन कार्ड से डाटा ही गायब कर दिए गया. कुल मिलाकर इस पूरे मामले में भले ही अब संबंधित विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है.लेकिन विभाग के कर्मियों की ही लापरवाही से एक वृद्ध लाचार महिला को उसका हक नहीं मिल रहा है और अपना हक मांगने के लिए उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

Last Updated : Feb 20, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details