उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 23, 2023, 7:54 PM IST

ETV Bharat / state

अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे तैयार, 2023 में शुरू होगी फ्लाइट सर्विस

नए राम मंदिर के निर्माण पूरा होने से पहले अयोध्या की सूरत भी बदल जाएगी. श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जहां शहर को सुविधा संपन्न किया जा रहा है, वहीं उन्हें बुलाने के लिए एयरपोर्ट पर अधिक फ्लाइट के लैंडिंग और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या :भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में राममंदिर का निर्माण जोरों पर हैं. मंदिर बनने के बाद भारी संख्या में आने वाले भक्तों और पर्यटकों की सुविधा के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी डिवेलप किया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस इस साल के अंत तक शुरू करने की तैयारी हो रही है. अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के फेज-1 का काम 76 पर्सेंट पूरा हो चुका है. जून 2023 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. डीएम का दावा है कि इस एयरपोर्ट पर एक साथ 24 विमान खड़े हो सकेंगे.

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में जानकारी ली.
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि फेज-1 के तहत आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयर बसों की पार्किंग के लिए एक एप्रन बनाने का काम पूरा हो चुका है. रनवे को भी 1600 मीटर से अधिक बनाया जा चुका है. टर्मिनल बिल्डिंग भी 56 प्रतिशत रेडी है, जो जून तक पूरी तरह कंप्लीट होगा. उन्होंने भरोसा दिया कि इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा. डीएम ने बताया कि फेज वन में ही रनवे और कैट वन लाइटिंग पूरी हो जाएगी. इसके पूरे होने के बाद फॉग के दौरान और रात में विमानों को लैंडिंग करने में सुविधा होगी.

संवारे जाएंगे अयोध्या के कुंडों और मंदिर :डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि सीएम के निर्देश के तहत अयोध्या की परंपरा एवं ऐतिहासिक धरोहरों, भवनो मठ-मंदिरों को संवारा जा रहा है. अयोध्या के 10 ऐतिहासिक कुंडों जीर्णोद्धार 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसी के साथ ही रिवर फ्रंट का डीपीआर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बना ली है. प्रशासन ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने पर विशेष ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में अफीम कोठी तथा चौक के दरवाजों को संरक्षित किया जाएगा और उस पर लाइटिंग भी की जाएगी. अयोध्या धाम के 37 मठ मंदिरों और हेरिटेज स्ट्रक्चर की रंगाई-पुताई की जा रही है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, न्याय पथ को चौड़ा किया जा रहा है. साथ ही 67.5 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का कार्य भी अप्रैल 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा.

पढ़ें : Shri Rama Mandir Ayodhya : देखें श्री राम मंदिर की तस्वीरें, 80 फीसदी कार्य हो चुका पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details