उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे , दो की मौत - सरयू नदी में पांच डूबे

अयोध्या जिले में पांच लोग नहाते समय सरयू नदी में डूब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया.

सरयू नदी में नहाते समयसरयू नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे  पांच युवक डूबे
सरयू नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे

By

Published : Mar 29, 2021, 11:49 PM IST

अयोध्या:होली खेलने के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहे पांच युवक नदी में डूब गए, जिनमें दो की मौत हो गई. गोताखोर और जल पुलिस के प्रयास से तीन युवकों की जान बच गई. पांचों युवक अयोध्या के लक्ष्मण घाट पर आए थे और नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से पांचों युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जिसमें से दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों की कमी की वजह से परिजन आनन फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां दोनों किशोरों को मौत हो गई.

भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही

मौके पर जिला चिकित्सालय में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , एसपी सिटी विजय पाल सिंह, नगर कोतवाल नीतीश कुमार , श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी रिकाबगंज सुनील कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्य प्रकाश यादव व भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही. मृतकों में एक युवक अयोध्या जिले के शहर नियावां का व दूसरा हौसला नगर कॉलोनी का रहने वाला था. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details