अयोध्याःधर्म नगरी अयोध्या की तस्वीर बदलने में लगे नगर निगम का जल्द ही कायाकल्प होगा. सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आगामी 15 जनवरी से पहले अयोध्या नगर निगम के नवनिर्मित बिल्डिंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम भी हो सकता है. अयोध्या नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए 49 करोड़ धनराशि स्वीकृत हुई है. इससे एक मल्टीपर्पज बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें नगर निगम अयोध्या का कार्यालय बनाया जाएगा. यह बिल्डिंग पांच मंजिला होगी और सभी तलों पर अलग-अलग कार्यालय और अन्य योजनाएं संचालित होंगी. 80 हजार वर्ग मीटर में नगर निगम की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी.
बिल्डिंग की डिजाइन आर्किटेक्ट ने दिया प्रेजेंटेशन
बहुमंजिला बिल्डिंग को बनाने की जिम्मेदारी लखनऊ की स्पेस जीएनएस कंपनी को दी गई है. शनिवार को कंपनी के आर्किटेक्ट कपिल भाटिया ने अयोध्या नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को बिल्डिंग की डिजाइन का प्रेजेंटेशन दिया. आर्किटेक्ट कपिल भाटिया ने बताया कि नगर निगम की सिग्नेचर बिल्डिंग हाइटेक होगी. डिजाइन लगभग फाइनल हो गई है और जल्द ही इसका डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा. नगर निगम की नई बिल्डिंग नगर निगम के परिसर में ही बनाई जाएगी.