अयोध्या: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन (Superstars Prabhas or Kriti Sanon in Ayodhya) की मौजूदगी में फिल्म आदिपुरुष का टीजर राम की पैड़ी परिसर में लॉन्च (FILM Adipurush Teaser Out IN Ayodhya) किया गया. इस लॉन्चिंग को लेकर पहले से ही बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थीं. रविवार की रात अयोध्या की पवित्र सरयू नदी के किनारे एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. टीजर लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म के निर्देशक ओमराऊत सहित टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
राम की पैड़ी (Ayodhya Ram Ki Paadi) में जोरदार आतिशबाजी और भव्य समारोह के बीच 5 भाषाओं में फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया गया. यहां बनी एक नहर के अंदर से फिल्म का बैनर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया. साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas role of Lord Ram in Film Adipurush) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon role of Goddess Sita in Film Adipurush) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष भी किया. इस कार्यक्रम में अयोध्या के कई साधु संत भी शामिल हुए थे.