अयोध्या: जिले के रुदौली इलाके में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो दारोगा की वर्दी पहन कर एक ग्रामीण के घर मुकदमें की तफ्तीश करने पहुंच गया था. पकड़ा गया युवक कुमारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस की वर्दी और अन्य जरूरी सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अयोध्या पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार - ayodhya police
अयोध्या पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. यह युवक दारोगा की वर्दी पहन कर एक ग्रामीण के घर मुकदमे की तफ्तीश करने पहुंच गया था. पकड़ा गया युवक कुमारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. युवक के पास से पुलिस की वर्दी और अन्य जरूरी सामान बरामद हुए हैं.
रुदौली इलाके के नौगांवाडीह के रहने वाले एक व्यक्ति ने दहेज उत्पीड़न का एक मुकदमा दर्ज कराया था. 28 नवंबर को पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति मुकदमा दर्ज कराने वाले के घर विवेचना करने पहुंच गया. इस दौरान परिवार और गांव वालों को कथित दारोगा के हाव-भाव पर शक हुआ. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त संदीप सिंह को मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति के घर से हिरासत में लिया. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.