अयोध्याःश्रीराम की नगरी अयोध्या में विजयदशमी के मौके पर रावण का वध हुआ. इसी के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला का भी आज आखिरी दिन था. हालांकि सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से रावण वध बाधित रहा. लिहाजा फिल्मी सितारों की रामलीला में सांकेतिक तौर पर रावण का दहन किया गया. इस दरमियान रावण के पात्र का अभिनय कर रहे फिल्म अभिनेता शाहबाज खान ने लोगों से अपील की कि लोग रावण के गुणों को अपनाएं और राम के बताए आदर्शों पर चलें, तभी जीवन सफल होगा.
अयोध्या में रामलीला का हुआ समापन, श्री राम के आदर्शों का लोग अनुसरण करेंः एक्टर शहबाज खान - अयोध्या में रामलीला
अयोध्या में विजयदशमी के मौके पर रावण का वध के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला भी समाप्त हो गई. रावण के पात्र का अभिनय कर रहे फिल्म अभिनेता शाहबाज खान ने लोगों से अपील की कि लोग रावण के गुणों को अपनाएं और राम के बताए आदर्शों पर चलें, तभी जीवन सफल होगा.
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने रावण का दहन किया. इस मौके पर शाहबाज खान रावण के तौर पर और फिल्म अभिनेता बिंदू दारा सिंह हनुमान के स्वरुप में मौजूद रहे भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर राहुल बुचर ने सांकेतिक तौर पर रावण का वध किया. जिसके बाद रावण का दहन किया गया. विजयदशमी के मौके पर रावण दहन की पुरानी परंपरा है. लेकिन इस बार सुबह से ही बारिश के चलते 40 फिट बड़ा रावण का पुतला खराब हो गया. आनन-फानन में फिल्म जगत के रामलीला के कलाकारों ने दूसरा रावण तैयार किया जिसके बाद रावण का वध हुआ.
हिंदू-मुस्लिम से बड़ा है इंसानियत का धर्मःफ़िल्म सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला के रावण का अभिनय कर रहे शाहबाज खान ने रावण के गुणों को अपनाने और रावण के अवगुण को छोड़ने का संदेश देते हुए शहबाज खान ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो पर चलें. उनके द्वारा बताए गए मार्गों और नियमों का पालन करें. शहबाज खान ने कहा कि देश में हिंदू और मुस्लिम कुछ नहीं सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. रावण का किरदार निभा रहे शाहबाज खान ने अपील करते हुए कहा कि सब मिलजुल कर चलो एक दूसरे का साथ देकर चलो यही जिंदगी है.
ये भी पढ़ेंःशाहजहांपुर में होती है रावण की पूजा, बच्चे-बड़े पैर छूकर मांगते मन्नत