अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने सशर्त दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है. वहीं रामनगरी में फिलहाल छूट मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. जिला अधिकारी अनुज झा ने स्पष्ट किया है कि व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी. एक-दो दिन तक स्थिति देखने के बाद ही प्रशासन निर्णय लेगा.
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है. मंत्रालय ने सशर्त दुकानों को खोलने की एडवाइजरी जारी की है. नई गाइडलाइ के अनुसार सरकारी या वाणिज्य विभाग में रजिस्टर्ड दुकानें ही खुलेंगी. 50% दुकानों पर कर्मचारी कम किए जाएंगे. शॉपिंग कॉम्पलेक्स और माॅल पर प्रतिबंध जारी रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
वहीं अयोध्या में प्रशासन को सरकार की एडवाइजरी की प्रतीक्षा है. जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा कोई अन्य दुकानें अभी नहीं खुलेंगी. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की जो एडवाइजरी आयी है उसमें निर्देश है कि स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए स्टेट गवर्नमेंट और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन निर्णय लेगा.
रामनगरी में अभी पहले जैसा ही लागू रहेगा लाॅकडाउन: डीएम अयोध्या - कोरोना वायरस
गृह मंत्रालय ने सशर्त दुकानों को खोलने की एडवाइजरी जारी की है, लेकिन अयोध्या जिला अधिकारी अनुज झा ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा कोई अन्य दुकानें अभी नहीं खुलेंगी. फिलहाल लाॅकडाउन को लेकर स्थिति यथावत रहेगी.
अयोध्या जिला अधिकारी अनुज झा.
जिला अधिकारी अनुज झा ने स्पष्ट किया है कि 20 तारीख के आसपास जिला प्रशासन ने इससे पहले ही विशिष्ट आदेश के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुलवा दिया है. आगे स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल लाॅकडाउन को लेकर स्थिति यथावत रहेगी.
Last Updated : May 29, 2020, 6:07 PM IST