अयोध्या:जनपद में बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिसके चलते बाढ़ आने की संभावना रहती है. इतना ही नहीं बाढ़ से आसपास के इलाकों में रहने वालों के मन में डर भी बना रहता है. साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें-अयोध्या: दुष्कर्म मामले में आरोपी को बचाना चौकी प्रभारी को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश