उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ की तबाही से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, दिए ये निर्देश - Saryu river water level rises

अयोध्या में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक कर अधिकारियों को व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए है.

etv bharat
सरयू नदी

By

Published : Jul 6, 2022, 7:39 PM IST

अयोध्या:जनपद में बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिसके चलते बाढ़ आने की संभावना रहती है. इतना ही नहीं बाढ़ से आसपास के इलाकों में रहने वालों के मन में डर भी बना रहता है. साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश जारी किए हैं.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार

यह भी पढ़ें-अयोध्या: दुष्कर्म मामले में आरोपी को बचाना चौकी प्रभारी को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से इस साल भी बाढ़ से बचाव और राहत की तैयारी शुरू कर दी गई है. सिंचाई, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, विद्युत निगम सहित अन्य विभागों ने कार्ययोजना बना रहे है. सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार को भ्रमण कर नावों और गोताखोरों सहित अन्य व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. अगर बाढ़ आती है तो किसी की जानमाल का कोई नुकसान न हो और समय से पीड़ितों को मदद मिल जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details