उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: गर्भवती का COVID-19 टेस्ट बिना प्रसव, पुलिस कस्टडी में नर्सिंग होम संचालक

यूपी के अयोध्या में कोविड-19 संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के नियमों की अवहेलना कर रहे नर्सिंग होम प्रबंधन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिले में बिना कोरोना जांच के प्रसव कर रहे नर्सिंग होम संचालक को कस्टडी में ले लिया गया है.

COVID-19 टेस्ट बिना प्रसव.
COVID-19 टेस्ट बिना प्रसव.

By

Published : May 5, 2020, 8:40 PM IST

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए गर्भवती महिला का प्रसव से पहले कोविड-19 जांच कराना आवश्यक है. ऐसे में अयोध्या में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां गर्भवती महिला का प्रसव बिना कोरोना जांच किये ही करा दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित नर्सिंग होम में छापा मार कर आवश्यक कार्रवाई की है.

जिला प्रशासन ने की नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई.

मामला अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र के बल्लाहाता स्थित साईं नर्सिंग होम का है. यहां एक गर्भवती महिला का प्रसव बिना कोरोना जांच के करा दिया गया. इस बात की भनक लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश और क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने साईं नर्सिंग होम में छापा मारा, जिसके बाद मौके पर मिली प्रसूता महिला और उसके नवजात को जिला हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

प्रशासन के निर्देश पर साईं नर्सिंग होम को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. संचालक भगवान स्वरूप को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है. मामले में प्रशासन की अग्रिम कार्रवाई जारी है. फिलहाल महिला और नवजात स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details