अयोध्या: खण्डासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.
शव पर थे चाकू के गहरे जख्म
अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र में 20 जनवरी की रात एक शख्स की हत्या हो गई. घर में बेटी थी और आंगन में उसके पिता का शव. गले में चाकू से किए गहरे जख्म थे. मौके पर पहुंची पुलिस के लिए हत्यारे की तलाश करना एक बड़ी चुनौती था. पूछताछ के दौरान बेटी ने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया था. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच की तो हत्यारा घर में ही निकला. पिता को मौत के घाट उतारने वाली उसकी बेटी ही थी.
आरोपी बेटी ने पिता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
जब पिता की हत्या का सच सामने आया तो बेटी ने एक और कहानी रच डाली. उसने अपने पिता पर ही दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा दिया. मृतक की बेटी का आरोप है कि पिता उसके साथ अवैध संबंध बनाता था. उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी थी. पिता आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता था.