उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चचेरे भाइयों पर बेटों संग मिलकर भाई की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

अयोध्या के एक गांव में एक परिवार के लोगों ने अपने ही चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की नामजद तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

चचेरे भाई ने बेटों संग मिलकर की भाई की हत्या
चचेरे भाई ने बेटों संग मिलकर की भाई की हत्या

By

Published : Nov 11, 2021, 5:24 PM IST

अयोध्या: बीकापुर के रमऊपुर गंगापुर गांव में एक परिवार के लोगों ने अपने ही चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना में आरोपी चचेरे भाई के बेटे यानी मृतक के भतीजे भी शामिल हैं. हत्या के पीछे की वजह 20 साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

बताया जाता है कि बुधवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की नामजद तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक घटना के पीछे की पृष्ठभूमि आरोपी परिवार के एक सदस्य की 20 साल पहले हुई गुमशुदगी की घटना से उपजी रंजिश मानी जा रही है. मृत रामकरन दुबे के परिजनों का कहना है कि उसी घटना का फर्जी आरोप लगाकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


3 साल पहले भी मृतक पर चलाई थी गोली

मृतक रामकरन दुबे की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. उसकी हत्या उनके ही चचेरे भाई व भतीजों ने कर दी. मृतक की मां ने बताया कि उनके सगे जेठ के बेटे ने अपने बेटों के साथ मिलकर रामकरन की हत्या की है.

आरोप लगाया कि 20 साल पहले उनका एक बेटा लापता हो गया था. इसका आरोप उनके जेठ ने उनके बेटे रामकरन पर लगाया था. इसी मामले को लेकर उन्होंने रामकरन को जेल भी भिजवाया था.

मृतक की मां ने यह भी बताया कि इससे पहले भी करीब तीन साल पहले ऐसी ही घटना हो चुकी है. उस वक्त उन्होंने उनके बेटे पर गोली चलवाई थी. इसमें वह बच गए थे. लेकिन बीती रात आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- दीवाली के दिन घर से निकला था युवक, 3 दिन बाद कुएं से बरामद हुआ शव


पुलिस ने टीम बनाकर शुरू किया आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास

मामले पर बीकापुर सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि बीती रात स्थानीय पुलिस को गंगापुर गांव के पास सुनसान जगह पर झाड़ियों में एक रक्तरंजित शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. कहा कि घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है. पुरानी रंजिश के चलते हत्या होने की बात सामने आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details