उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला, पता चलने पर पड़ोसी की मौत - अयोध्या में अपराध

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई को खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, घटना का पता चलने के बाद सदमे से एक पड़ोसी की मौत हो गई.

चचेरे भाई पर हमला
चचेरे भाई पर हमला

By

Published : Dec 2, 2020, 3:22 AM IST

अयोध्याःजिले में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. भाई को मरणासन्न छोड़कर हमलावर भाग गया. बाद में पीड़ित को ढूंढते हुए परिजन पहुंचे और थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. अजब बात ये है कि घटना का पता चलने के बाद पीड़ित को पड़ोसी को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

गन्ने के खेत में ले गया, किया हमला
घटना अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र की है. यहां गांव करेरू के रहने वाले तौफीक उर्फ़ गुड्डू (22) पुत्र जब्बार थाना क्षेत्र के ही कांटे चौराहे पर मजदूरी करते हैं. सोमवार की शाम वह मजदूरी कर घर वापस लौटे. तौफीक के अनुसार उनका चचेरा भाई अंसार उन्हें शौच के बहाने गांव के बाहर ले गया. आरोप है कि वहां गन्ने के खेत के पास कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बुरी तरह घायल करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. काफी देर न लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. खोजबीन के बाद गुड्डू गंभीर हाल में गन्ने के खेत के पास मिला तो मामले की खबर पुलिस को दी गई और तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने उसको लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

वारदात की जानकारी से पड़ोसी को दिल का दौरा पड़ा
वारदात की जानकारी जब तौफीक के पड़ोसी सिरताज अहमद को मिली तो उसे दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई. सिरताज बचपन से ही अपने ननिहाल करेरू में रह रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के गांव करेरू में चचेरे भाई की ओर से कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details