अयोध्या : मिशन शक्ति के तहत थाना रूदौली के हिन्दू इंटर काॅलेज की 11वीं की छात्रा साक्षी गुप्ता को सोमवार को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया. उसे थाना कोतवाली रूदौली का प्रभार दिया गया. इस दौरान हिंदू इंटर काॅलेज के अध्यापकगण व पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरिक्षक लल्लन सिंह राठौर, उप निरिक्षक लोकेंद्र सिंह, महिला चौकी रिपोर्टिंग प्रभारी श्रीमती सरोज देवी आदि मौजूद रहे.
11वीं की छात्रा बनी थानाध्यक्ष, फरियादियों की शिकायतें सुन किया समाधान
अयोध्या में एक दिन के लिए थानाध्यक्ष नियुक्त हुई छात्रा कु. साक्षी गुप्ता के सामने थाना हाजा की करीब चार शिकायतें आईं. इस दौरान सभी शिकायतों का तत्काल निवारण किया गया.
यह भी पढ़ें :राममंदिर की नींव अप्रैल से भरनी शुरू होगी, 50 फिट गहरी हुई है खोदाई
थानाध्यक्ष बनी छात्रा के निर्देश पर शिकायतों का हुआ निस्तारण
एक दिन की थाना प्रभारी छात्रा कु. साक्षी गुप्ता के सामने थाना हाजा की करीब चार शिकायतें आईं. सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया. इस दौरान स्थानीय थाने के अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा मिशन शक्ति के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. महिला सशक्तीकरण व महिला संबंधी अपराधों के संबंध में छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया गया. सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गयी.