उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभागीय परिवहन कार्यालय में मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, 5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

यूपी के अयोध्या में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण में संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में 5 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिसको लेकर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है.

5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

By

Published : Dec 5, 2020, 3:06 PM IST

अयोध्या:मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मंडलीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थित सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने इसके लिए समय-समय पर मंडलीय कार्यालय का निरीक्षण और मंडल के अन्य जनपदों के जिला अधिकारी को भी अपने अधीनस्थ कार्यालय के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं.

मण्डलीय विकास कार्यों की की जायेगी समीक्षा
मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को 11ः00 बजे सुबह कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी. इस बैठक में मण्डलीय अधिकारियों के अलावा मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि भाग लेंगे. यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त ने दी है.

मंडलायुक्त ने किया संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण
इस क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अनेक कार्यालयों का विगत दिवसों में निरीक्षण किया है. वहीं मंडलायुक्त ने आज अचानक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में कार्यालय में 5 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इसे लेकर मंडलायुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा.

ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का हल करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय से कार्यालय में उपस्थिति बनाए रखने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आम जनमानस को और ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का हल करने का निर्देश दिए. वहीं राजस्व वसूली बढ़ाने पर भी उन्होंने निर्देश दिए. मंडल भ्रमण के दौरान उनके साथ सहायक सच्चिदानंद सिंह भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details