अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की विकास योजनाओं की समीक्षा कर उससे जुड़ी अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया की निगाह अयोध्या पर है. हम अयोध्या को पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप विश्वस्तरीय बनाएंगे. पीएम ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा है, जिसके लिए हम अलग-अलग योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. आज उसी की समीक्षा की गई है.
सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में आज की गई समीक्षा बैठक में संबंधित सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष शामिल हुए. वह सभी अपने प्रोजेक्ट को देख रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई है. अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, आवास एवं नगर विकास विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृत विभाग कार्य कर रहा है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सभी राज्यों के स्टेट गेस्ट हाउस अयोध्या में बनने जा रहे हैं. अलग-अलग पंथ, सम्प्रदाय की धर्मशालाओं की कार्यवाही को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी में हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह जल प्रवाह की व्यवस्था हो, इस पर कार्य हो रहा है.