अयोध्याःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल और गणराज्य फिजी की डिप्टी स्पीकर वीणा भटनागर के साथ में छह अन्य देशों के प्रतिनिधि भी अयोध्या पहुंचे हैं. इंडोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल, फिलिपिंस के प्रतिनिधि मुख्य तौर पर शामिल हैं.
पुष्पक से पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम, हो रहा श्रीराम का राजतिलक समारोह
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य देशों के प्रतिनिधि रामनगरी पहुंच चुके हैं. साथ में प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल और गणराज्य फिजी की डिप्टी स्पीकर वीणा भटनागर के साथ छह अन्य देशों के प्रतिनिधि भी अयोध्या पहुंचे हैं. जहां पुष्पक विमान से भगवान राम भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ पहुंच चुके हैं.
श्रीराम का राजतिलक समारोह.
लगभग 4:00 बजे सभी अतिथि और सीएम योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क पहुंचे. इसके बाद यहां पर सभी अतिथियों ने पुष्पक विमान से आ रहे भगवान श्रीराम के स्वागत में खड़े होकर प्रतीक्षा की. राम कथा पार्क में पुष्पक विमान का अवतरण हुआ और भगवान श्रीराम का मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने स्वागत किया. उन्हें पुष्प वर्षा के साथ राम कथा पार्क में राज्य अभिषेक के लिए ले जाया गया है, जहां पर उनका राज्याभिषेक किया जा रहा है.
Last Updated : Oct 26, 2019, 4:46 PM IST