अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे. योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन करते हुए निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से एक घंटे पहले ही सीएम योगी का उड़न खटोला सरयू तट के किनारे अस्थायी हेलीपैड पर लैंड हुआ. इसके बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि परमहंस रामचंद्र दास की आज 19वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. सबसे पहले सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर में हनुमान लला के दर्शन और पूजन किए. इस मौके पर अयोध्या के प्रमुख संतों ने उनका स्वागत किया.