लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को लेकर कड़ा निर्देश दिया है. सीएम ने राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से करीब 5 महीने पहले अधिकारियों को धर्म नगरी को अच्छा और व्यवस्थित शहर बनाने को कहा है. साथ ही अयोध्या की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाने का निर्देश दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास पर उच्चस्तरीय बैठक की है. अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या आने के लिए पूरी दुनिया आतुर है. जहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. श्री राम जन्मभूमि मंदिर लोकार्पण से धर्मनगरी की भव्य सजावट की जाएगी. पूरी नगरी को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप विकसित करवाया जा रहा है. अयोध्या का विकास इसी तर्ज पर करवाया भी जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अगले एक माह में अयोध्या में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा, जिससे नगरी की सुरक्षा अतिरिक्त होगी. श्री राजन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण होगा.