अयोध्या:राम मंदिर निर्माण के लिए 'समर्पण निधि अभियान' की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि का समर्पण लिया.
मुस्लिम समाज के बच्चों ने दान दिया गुल्लक
मुस्लिम समाज के बच्चों ने मंदिर निर्माण के लिए अपना गुल्लक देश और महंत कमल नयन दास जी को समर्पित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत कमल नयन दास ने कहा कि यह बच्चे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं और राम मंदिर से ही राष्ट्र मंदिर बनने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समुदाय का भी धन्यवाद दिया.
संत का जीवन ही तो राष्ट्रीय निर्माण के लिए
महंत कमल नयन दास ने बताया कि साधु संत का जीवन ही तो राष्ट्रीय निर्माण के लिए होता है. उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ प्रभु श्री राम का है और मैं उनको सब कुछ अर्पण करता हूं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का दान दिया जा रहा है.
कार्यक्रम समन्वयक और संचालक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह अवध प्रांत प्रभारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण में अयोध्या में डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में जो घटना घटित हो रही है. इसका अवश्य ही दूरगामी परिणाम सिद्ध होगा और अब कट्टरता और नफरत का अंत होने वाला है. क्योंकि यहां अयोध्या सनातनी अयोध्या है जहां पर केवल मानव और मानव की बात हुआ करती थी.
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नौनिहाल बच्चों ने हिंदू-मुस्लिम एकता और भव्य राम मंदिर के लिए अपने गुल्लक का समर्पण किया तो वहीं नौजवान भाइयों एवं बहनों ने भी दिल खोल कर के यथाशक्ति भव्य राम मंदिर के लिए अपना आर्थिक योगदान दिया.
प्रमुख रुप से विशिष्ट अतिथि प्रो. आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू सभापति सहकारी बैंक, धीरज पांडे एडवोकेट, दीपिका सिंह, खान मोहम्मद, हाजी सईद अहमद नाजवानों, शबाना बेगम, दिलशाद बोस संपर्क प्रमुख रिजवान गांधी, सलमान शेख ,सगीर शब्बीर, हसन मियां ,शोएब खान ,मोनू मिर्जा आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद