अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राम नगरी अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी 12 बजे अयोध्या पहुंचने वाले थे, लेकिन उससे करीब 25 मिनट पहले ही सीएम योगी राम नगरी अयोध्या के सरयू तट पर पहुंच गए. सरयू तट के किनारे बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम योगी सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने राम लला का दर्शन किया और विशेष रूप से पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम योगी ने राम मंदिर मॉडल को भी देखा.
अपने 3 घंटे के अयोध्या कार्यक्रम में सीएम योगी को रामलला के दर्शन करने के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का शुभारंभ भी करना है. पूर्वाहन 11:35 पर सीएम योगी अयोध्या के सरयू तट पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम योगी का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई.
बीते वर्ष 5 अगस्त को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी. इसके बाद सीएम योगी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण की प्रगति पर बातचीत भी की और संतों से मुलाकात की. कार्यकम के दौरान ही सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद राम मंदिर का मॉडल देखा. इसके बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए वासुदेव घाट स्थित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.