नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) पास आते ही राजनेता भगवान राम की शरण में जाने लगे हैं. ज्यादातर नेता अयोध्या जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राम लला के दर्शन के लिए दिवाली से पहले 26 अक्टूबर को अयोध्या यात्रा पर जाएंगे. केजरीवाल की इस अयोध्या यात्रा को भी अब यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
इससे पहले, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर उन्होंने देशवासियों को बधाई भी दी थी. केजरीवाल ने तब ट्वीट कर कहा था, ''भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्रीराम! जय बजरंग बली!''