उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय - ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी में इतनी दम है कि वो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके.

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत रायस्ट के महासचिव चंपत राय
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

By

Published : Sep 13, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 11:01 PM IST

अयोध्या:श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े होते नजर आ रहे हैं. चंपत राय ने चुनौती भरे लहजे में कहा है कि 'अगर किसी की मां ने इतना दूध पिलाया है तो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक ले.'

चंपत राय का विवादित बयान

कारसेवक पुरम परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए चंपत राय ने कहा कि 'राजस्थान में एक गीत है, जिसमें कहा जाता है कि किसकी मां ने जीरा खाया जो गंगा का पानी रोक सके. ठीक उसी तरह से अयोध्या में किसकी मां ने इतना जीरा खाया है कि ऐसी ताकतवर संतान पैदा की है जो कि उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके.'

चंपत राय ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं कि वह अयोध्या आने से उद्धव ठाकरे को रोक सके. वहीं उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर होने वाले विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं सिर्फ एक विवाद खड़ा किया जा रहा है.

बताते चलें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सुशांत की संदेहास्पद मौत को लेकर देशभर में राजनीति चरम पर है. एक तरफ इस मामले में आरोपी बनाई गई रिया चक्रवर्ती की सीबीआई जांच चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत के समर्थन में बयान देने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के समर्थन और विरोध को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी है. ऐसे में ट्रस्ट के महासचिव का यह बयान बेहद चौंका देने वाला है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details