उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा के बाल पकड़कर पीटने वाला दबंग अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

अयोध्या में छात्रा के बाल पकड़कर पीटने के मामले का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश लगातार जारी है.

etv bharat
छात्रा को पीटा

By

Published : Oct 31, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:04 PM IST

अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके के पिठला गांव में 29 अक्टूबर को दबंग युवक ने छात्रा पिटाई कर दी थी. वहीं, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि, इस घटना में पीड़िता के दादा ने कुमारगंज थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

अयोध्या में छात्रा को पीटने का वीडियो

पिठला गांव के विद्यापीठ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (Vidyapeeth National Inter College) की कक्षा 11 की छात्रा ने आरोप लगाया था कि 29 अक्टूबर की सुबह 8:45 पर जब वह स्कूल आ रही थी. उसी बीच रास्ते में गांव का ही दबंग युवक सूरत सिंह पुत्र हरिभान सिंह ने अपने साथियों के साथ उसे रोका और बाल पकड़कर थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह उसका फोन नहीं उठा रही है. उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इसलिए उसने ऐसा किया है. वह उसकी शादी कहीं नहीं होने देगा और उसे जान से मार देगा.

वहीं, इस घटना को हुए लगभग 48 घंटे बीत गए है. लेकिन मुख्य आरोपी सूरज सिंह को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि उसके दो साथी को हिरासत में लिया जा चुका है. दूसरी ओर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें-डेढ़ महीने में नहीं भरे सड़कों के गड्ढे, PWD के सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details