अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके के पिठला गांव में 29 अक्टूबर को दबंग युवक ने छात्रा पिटाई कर दी थी. वहीं, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि, इस घटना में पीड़िता के दादा ने कुमारगंज थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
पिठला गांव के विद्यापीठ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (Vidyapeeth National Inter College) की कक्षा 11 की छात्रा ने आरोप लगाया था कि 29 अक्टूबर की सुबह 8:45 पर जब वह स्कूल आ रही थी. उसी बीच रास्ते में गांव का ही दबंग युवक सूरत सिंह पुत्र हरिभान सिंह ने अपने साथियों के साथ उसे रोका और बाल पकड़कर थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह उसका फोन नहीं उठा रही है. उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इसलिए उसने ऐसा किया है. वह उसकी शादी कहीं नहीं होने देगा और उसे जान से मार देगा.