अयोध्या: एक तरफ कोरोना महामारी के संकट से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची है. वहीं दूसरी तरफ अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं में वीआईपी कल्चर को लेकर अक्सर तकरार की स्थिति बन जा रही है. ताज़ा मामला सामने आया है. अयोध्या में जहां एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराने पहुंचे मिल्कीपुर से भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के भाई और सेंटर के कर्मचारियों के बीच भिड़ंत हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दो थानों की पुलिस बुलानी पड़ी और सेंटर को बंद कराना पड़ा.
पहले जांच कराने को लेकर विवाद होने की बात आई सामने
शहर के नाका इलाके के पास स्थिति एक जांच केंद्र पर भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के परिजनों व डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच के लिए भीड़ होने के कारण भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के छोटे भाई शुभम चौधरी ने अति विशिष्ट बनकर पहले जांच करवाने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों पर दबाव डाला. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात इतनी बड़ी की मारपीट हो गयी. सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय कोतवाली नगर पुलिस के साथ और पूराकलंदर थाने की पुलिस खबर मिलते मौके पर पहुंची और मामले को शान्त कराया. भाजपा विधायक के भाई ने सेंटर के कर्मचारियों पर हमला करने का आरोप लगाया है.