अयोध्या:भारतीय जनता पार्टी ने धर्म और आस्था को देखते हुए अयोध्या नगर निगम से तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी मेयर प्रत्याशी बनाया है. जिससे रामनगरी में निकाय चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. भाजपा के मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सोमवार को अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने की बाद महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या अब पूरी दुनिया का सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है. आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. धीरे-धीरे पूरी दुनिया को भगवान राम का संदेश देने के लिए अयोध्या समर्थ और सक्षम हो रहा है. उनका प्रयास होगा कि सांस्कृतिक केंद्र कैसे विकसित हो. भारत बल्कि पूरे देश दुनिया की संस्कृति राममय हो इसके लिए अयोध्या को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.
नामांकन के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में राम पथ के व्यापारियों के नाराजगी पर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि कोई व्यापारी नाराज नहीं है.परिवार में जब कुछ व्यवस्थाएं सुधरती हैं कुछ बदलती हैं. जाहिर सी बात है कुछ लोगों को असुविधा होती है. लेकिन यह सब परिवार के लोग हैं, बहुत लोगों की नाराजगी है. बहुत लोगों को जो असंतोष है, वह परिवार में व्यक्त नहीं करेंगे तो कहां करेंगे. अयोध्या एक परिवार है और हम सब भगवान राम के नगरी के निवासी हैं. हम लोग मिल बैठकर समस्या का समाधान कर लेंगे.