उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही: रोजाना हजारों लोगों की जान खतरे में डालती है यह सब्जी मंडी

अयोध्या जिले में बीकापुर इलाके में हाईवे किनारे लगने वाली सब्जी मंडी से हजारों लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. किसी भी दिन यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Ayodhya news  sabzi mandi on highway in bikaner  sabzi mandi  accident  sabzi mandi bikaner area  ayodhya altest news  ayodya prayagraj highway sabji mandi  बीकापुर सब्जी मंडी  बीकापुर तहसील क्षेत्र  प्रयागराज हाईवे सब्जी मंडी  अयोध्या प्रयागराज हाईवे  अयोध्या प्रयागराज हाईवे सब्जी मंडी  सब्जी मंडी  अयोध्या की ताजा खबर
बीकापुर सब्जी मंडी अयोध्या.

By

Published : Jun 13, 2021, 11:45 AM IST

अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में रोजाना हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ती है. अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं और दुकानदार सड़क तक अपनी सब्जियों की दुकान लगाते हैं. कई बार ऐसा मामला सामने आया है, जब तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोग घायल हो चुके हैं, फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है जिससे बदस्तूर हाईवे पर सब्जी मंडी लगाई जा रही है जो किसी भी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकती है.

दांव पर लोगों की जिंदगी.

बता दें कि इस हाईवे पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसमें 2 पहिया मोटरसाइकिल से लेकर 4 पहिया कार, ट्रक और बस शामिल हैं. अगर किसी दिन किसी बड़े वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया तो हादसा कितना भयावह होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

सब्जी मंडी.

इसे भी पढ़ें:मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने दिया इतना पैसा कि ट्रस्ट ने करा दी 500 करोड़ की FD

बीकापुर तहसील क्षेत्र में प्रयागराज हाईवे के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी का आलम यह है कि यहां खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. जबकि उसी रोड पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे के किनारे लगने वाली मंडी के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उसके बाद भी जिला प्रशासन व मंडी समिति ने कोई सबक नहीं लिया है.

सब्जी मंडी.

इसे भी पढ़ें:मौसम हुआ बेइमान तो सांपों का इश्क चढ़ा परवान, देखें VIDEO

स्थानीय लोगों का कहना है, इस मामले को लेकर एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन व मंडी समिति हाईवे के दोनों पटरियों पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाकर कहीं उचित स्थान पर ले जाने पर विचार करें ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.

सब्जी मंडी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details