उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव, बोले- निकाय चुनाव में चला सीएम योगी का जादू - अयोध्या में वेब सीरीज की शूटिंग

आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव

By

Published : May 16, 2023, 5:46 PM IST

अयोध्याः भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मंगलवार को अयोध्या पहुंची. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. निरहुआ ने कहा कि 2024 के चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू चला है. गौरतलब है कि एक वेब सीरीज की शूटिंग करने निरहुआ और आम्रपाली दुबे अयोध्या पहुंचे हैं.

सांसद निरहुआ ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में देश को चलाया है, सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है. कोरोना जैसे महामारी में जब सभी देश परेशान हो चुके थे, ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ने समस्या का हल निकाला. पहले जब ऐसी महामारी आती थी, तब हमें दूसरे देशों की तरफ देखना पड़ता था, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दो दो वैक्सीन का निर्माण देश में ही हुआ.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ चुका है. उत्तर प्रदेश में अब ज्यादा से ज्यादा रोजगार आ रहा है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री और देश की सरकार सिर्फ और सिर्फ देश की तरक्की के लिए काम कर रही है. निरहुआ ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि जनता आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगी. सीएम योगी के बारे में निरहुआ कहा कि निकाय चुनाव में योगी का जादू चला है. यह सब महाराज के सुशासन की देन है कि 17 की 17 नगर निगम की सीट हम लोगों ने जीत लिया है.

पढ़ेंः अखिलेश यादव अब बनाएंगे जातीय समीकरण, प्रदेश संगठन और लोकसभा प्रभारी सौंपे जाएंगे दायित्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details