अयोध्याः भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मंगलवार को अयोध्या पहुंची. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. निरहुआ ने कहा कि 2024 के चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू चला है. गौरतलब है कि एक वेब सीरीज की शूटिंग करने निरहुआ और आम्रपाली दुबे अयोध्या पहुंचे हैं.
सांसद निरहुआ ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में देश को चलाया है, सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है. कोरोना जैसे महामारी में जब सभी देश परेशान हो चुके थे, ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ने समस्या का हल निकाला. पहले जब ऐसी महामारी आती थी, तब हमें दूसरे देशों की तरफ देखना पड़ता था, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दो दो वैक्सीन का निर्माण देश में ही हुआ.