अयोध्या : कांग्रेस के डेलिगेशन ने अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम के दर्शन किए. डेलिगेशन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के बेटे व राज्य सभा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, हरियाणा प्रदेश के विधायक नीरज शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे. सबसे पहले सभी ने मकर संक्रांति के पर्व पर सरयू नदी के किनारे पहुंच कर स्नान और पूजन किया. इसके बाद सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. यहां से सभी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. वहीं, डेलिगेशन के जाने के बाद जय श्रीराम के नारे लगा रहे कुछ लोगों ने एक कांग्रेस कार्यकता के हाथ से झंडा छीनकर पैरों से रौंद दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जय श्रीराम का जयघोष कर छीना झंडा : 29 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लेकर जन्मभूमि पथ की तरफ बढ़ रहा था. इसी दौरान कुर्ते पजामे में मौजूद कुछ लोग जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़े और कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथ से झंडा छीन लिया और पैरों तले कुचलना शुरू कर दिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने आपत्ति जताई और झंडे को कुचल रहे लोगों से भिड़ गया. इस पर दोनों पक्षों में धक्का मुक्की होने लगी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया.