उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेसियों ने सरयू में लगाई डुबकी, उपद्रवियों ने कार्यकर्ता से छीना झंडा

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस के डेलिगेशन ने सोमवार को भगवान श्रीराम के दर्शन किए. डेलिगेशन के जाने के बाद कुछ लोगों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता से पार्टी का झंडा छीनकर पैरों से रौंद दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में खूब धक्कामुक्की हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Ayodhya Viral Video) हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 8:28 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ता से झंडा छीना झपटी करते उपद्रवी. देखें वीडियो

अयोध्या : कांग्रेस के डेलिगेशन ने अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम के दर्शन किए. डेलिगेशन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के बेटे व राज्य सभा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, हरियाणा प्रदेश के विधायक नीरज शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे. सबसे पहले सभी ने मकर संक्रांति के पर्व पर सरयू नदी के किनारे पहुंच कर स्नान और पूजन किया. इसके बाद सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. यहां से सभी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. वहीं, डेलिगेशन के जाने के बाद जय श्रीराम के नारे लगा रहे कुछ लोगों ने एक कांग्रेस कार्यकता के हाथ से झंडा छीनकर पैरों से रौंद दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

जय श्रीराम का जयघोष कर छीना झंडा : 29 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लेकर जन्मभूमि पथ की तरफ बढ़ रहा था. इसी दौरान कुर्ते पजामे में मौजूद कुछ लोग जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़े और कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथ से झंडा छीन लिया और पैरों तले कुचलना शुरू कर दिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने आपत्ति जताई और झंडे को कुचल रहे लोगों से भिड़ गया. इस पर दोनों पक्षों में धक्का मुक्की होने लगी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया.

कांग्रेसियों ने सरयू में लगाई डुबकी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कही यह बात. देखें खबर

अयोध्या के विकास से किसी को आपत्ति नहीं, भगवान राम सभी केःराम जन्मभूमि परिसर से दर्शन कर वापस लौट के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. अयोध्या का विकास हो रहा है. इसमें किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. भगवान राम किसी एक के नहीं है, सभी के हैं. हरियाणा में लोग सुबह सबको सबसे पहले राम-राम करते हैं. हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो भगवान राम का नाम लेकर शुरू करते हैं. भगवान राम हम सभी की आस्था का केंद्र हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने से इनकार के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं यहां किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं देना चाहता. मैं यहां पर दर्शन-पूजन करने आया हूं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति होगी स्थापित, चंपत राय ने जारी किया प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

कांग्रेस के अयोध्या राम मंदिर ना जाने पर सियासत तेज, अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया अटैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details