उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म पर दिए बयान ( Sanatan Udhayanidhi Stalin statement) का चारों तरफ विरोध हो रहा है. अयोध्या के संत ने स्टालिन का सिर काटने पर इनाम की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:16 PM IST

जगतगुरु परमहंस आचार्य ने किया बड़ा ऐलान.

अयोध्या :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था. सनातन धर्म की तुलना मच्छर और मलेरिया से की थी. उनके इस बयान के बाद उनका पुरजोर विरोध हो रहा है. अयोध्या के संत भी इससे खासे खफा हैं. सोमवार की दोपहर तपस्वी छावनी के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन का पुतला फूंका. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से स्टालिन के पोस्टर को तलवार से काटा. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि स्टालिन का सिर काटने वाले को वह 10 करोड़ का इनाम देंगे. अगर कोई ऐसा नहीं कर पाया तो वह खुद ऐसा करेंगे.

जगतगुरु परमहंस आचार्य ने जलाया पोस्टर.

आईएनडीआईए गठबंधन की सच्चाई आई सामने :सोमवार को जगतगुरु परमहंस आचार्य अन्य लोगों के साथ उदयनिधि स्टालिन के बयान का विरोध जताया. स्टालिन का सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा भी की. मीडिया से बातचीत में आचार्य ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के पिता एमके स्टालिन आईएनडीआईए गठबंधन के सदस्य हैं. गठबंधन 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है. उस गठबंधन के बड़े नेता के बेटे का यह बयान साबित करता है कि देश की 80 फीसदी आबादी के लिए गठबंधन के नेता क्या सोचते हैं. ऐसे नेता समाज को बांटने का कम कर रहे हैं. पहले भी सनातन को समाप्त करने के कुचक्र हुए हैं, ऐसे पापी राक्षसों का संहार हुआ है. मैंने अपनी तलवार निकाल कर रख ली है. उदयनिधि दुनिया के किसी कोने में छुपे हो उन्हें उनके कर्मों की सजा दी जाएगी.

विधायक राजा भैया बोले- हर भारतवासी को करना चाहिए विरोध :जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के चीफ व प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की. कहा कि उदयनिधि ने भरी सभा में सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही. हर भारतवासी को इस घृणित वक्तव्य का मुखर विरोध करना चाहिए. ये बयान हिन्दुओं के प्रति DMK की घृणा को दर्शाता है. I.N.D.I.A. गठबंधन DMK से सहमत है या उसे निकाल बाहर करेगा?, चुनाव होने हैं, स्थिति स्पष्ट करनी होगी.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर कोर्ट में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर परिवाद दायर

सनातन धर्म पर तमिलनाडु सीएम के बेटे की टिप्पणी से उबाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- हो सख्त कार्रवाई

Last Updated : Sep 4, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details