उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या हादसा : सीएम के निर्देश के बाद भी घायलों का हाल जानने नहीं पहुंचे अधिकारी

यूपी के अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के निर्देष दिए हैं. लेकिन, हादसे के बाद अयोध्या जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, सीएम के आदेश के बावजूद जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक मृतकों के परिजनों का हालचाल नहीं लिया है और ना ही घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे.

अयोध्या हादसा
अयोध्या हादसा

By

Published : Mar 23, 2021, 12:59 PM IST

अयोध्या :गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 स्थित रुदौली के रौजागांव फ्लाईओवर पर हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के शिकार ज्यादातर लोग होली का त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए घायलों और मृतकों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं, जबकि अयोध्या जिला प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी घायलों और मृतकों के परिजनों का हालचाल पूछने अस्पताल परिसर तक नहीं पहुंचा. इतनी बड़ी घटना के बावजूद जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी परिसर तक नहीं पहुंचे. जब परिजनों ने हंगामा किया, तब किसी तरह से एंबुलेंस का इंतजाम कर हादसे में घायल परिवहन विभाग के दो कर्मचारियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.

अयोध्या हादसा

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: रोडवेज बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में 6 की मौत 2 घायल

चश्मदीद ने बताया मौत का भयानक मंजर
घटना के चश्मदीद गोरखपुर के रहने वाले व्यास शर्मा ने इस घटना में अपने चचेरे भाई को खो दिया. व्यास शर्मा ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय चारों तरफ अंधेरा था. पहले बस को एक डीसीएम ने टक्कर मारी. उसके बाद फ्लाईओवर पर बस को खड़ी कर ड्राइवर और अन्य लोग बस देख रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने ठोकर मार दिया. जिसके बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और जोर का धक्का खाकर लोग इधर-उधर बिखर गए. व्यास शर्मा ने बताया कि घटना के कुछ देर तक तो उन्हें कुछ पता ही नहीं था कि आखिरकार हुआ क्या है? जब कुछ समझ में आया, तो उन्होंने देखा कि बुरी तरह से जख्मी लोग इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू हुआ.

भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत
इसे भी पढ़ें-एटा में फर्जी मुठभेड़ मामले में 4 सिपाहियों पर गिरी गाज, किये गए लाइन हाजिर

परिवहन विभाग के कर्मचारी हुए जख्मी

इस घटना में परिवहन विभाग के दो कर्मचारी भी गम्भीर रूप से घायल हो गए. अयोध्या जिला अस्पताल में दोनों घायलों को इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन घायल कर्मचारियों के साथियों का कहना है कि दो घंटे से ऊपर का वक्त बीत जाने के बाद भी कोई वरिष्ठ चिकित्सक इलाज के लिए नहीं पहुंचे. घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन उन्हें लखनऊ भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. कुछ देर बाद जब साथी कर्मचारियों ने हंगामा शुरू किया, तब जाकर अस्पताल कर्मचारी सक्रिय हुए और उन्होंने एंबुलेंस का इंतजाम कर दोनों घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा.


इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक के परिवार के 6 शस्त्रों समेत कुल 14 हथियारों के लाइसेंस निलंबित

सीएम के निर्देश पर भी नहीं जागे जिले के अधिकारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे के बाद संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने घायलों का इलाज अच्छे ढंग से कराने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मृतकों और घायलों के परिजनों का हाल-चाल जानने और मदद करने अस्पताल नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details