अयोध्या:रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अयोध्या का महापर्व अयोध्या महोत्सव सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय वातावरण बना रहा है. 18 दिवसीय अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी के रूप में स्थापित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का पर्यावरण मंत्रालय अयोध्या को इको फ्रेंडली स्वरूप प्रदान करेगा. उन्होंने आह्वान किया कि अयोध्या आने वाले भक्त तुलसी का एक पौधा लाएं और भगवान राम के चरणों में समर्पित करें. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अयोध्या में एक वन स्थापित किया जाएगा. इसमें पर्यावरणीय पौधे रोपित किए जाएंगे, ताकि पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण हो.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रामराज्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा और जिसकी परिणीति में देश में शांति और सद्भाव की स्थापना होगी. उन्होंने जानकारी दी कि भारत ने अपने संकल्प 2070 तक कार्बन नेट जीरो करने को आगे बढ़ाया है और सोलर एनर्जी के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंचा है. यह स्पष्ट करता है कि भारत ने पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं. कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और बीकापुर विधायक अमित सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में संत और धर्माचार्य शामिल हुए.
अयोध्या महोत्सव में गायिका स्वाति मिश्रा ने बांधा समां
अयोध्या महोत्सव कार्यक्रम में रविवार देर रात बिहार की प्रख्यात गायिका स्वाति मिश्रा ने समां बांध दिया. 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के मैं दीवाली मनाऊंगी, मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएंगे' और 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे' विख्यात कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज के यह बोल गायिका स्वाती मिश्रा के स्वर में अयोध्या महोत्सव में गूंजे तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
भजन संध्या में मौजूद दर्शकों और श्रोताओं में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल थे, जबकि श्रोताओं में अयोध्या के प्रमुख संत-महंत और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. गायिका स्वाती मिश्रा ने कहा कि वे गायन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही थीं. इस बीच प्रेमभूषण महाराज जी का यह भजन हमें भा गया, जिसे उन्होंने अपना स्वर दिया. इससे यह भजन हर श्रोता के कान तक पहुंच गया. स्वाति के गायन की प्रशंसा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी की.