उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री अश्विनी चौबे बोले- सरकार अयोध्या को बना रही इको फ्रेंडली नगरी, भक्त लेकर आएं तुलसी का एक पौधा - गायिका स्वाति मिश्रा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Minister Ashwini Kumar Choubey) अयोध्या महोत्सव (Ayodhya Mahotsav) में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी बना रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय अयोध्या को इको फ्रेंडली स्वरूप देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 5:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अयोध्या महोत्सव में हुए शामिल

अयोध्या:रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अयोध्या का महापर्व अयोध्या महोत्सव सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय वातावरण बना रहा है. 18 दिवसीय अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी के रूप में स्थापित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का पर्यावरण मंत्रालय अयोध्या को इको फ्रेंडली स्वरूप प्रदान करेगा. उन्होंने आह्वान किया कि अयोध्या आने वाले भक्त तुलसी का एक पौधा लाएं और भगवान राम के चरणों में समर्पित करें. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अयोध्या में एक वन स्थापित किया जाएगा. इसमें पर्यावरणीय पौधे रोपित किए जाएंगे, ताकि पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण हो.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रामराज्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा और जिसकी परिणीति में देश में शांति और सद्भाव की स्थापना होगी. उन्होंने जानकारी दी कि भारत ने अपने संकल्प 2070 तक कार्बन नेट जीरो करने को आगे बढ़ाया है और सोलर एनर्जी के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंचा है. यह स्पष्ट करता है कि भारत ने पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं. कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और बीकापुर विधायक अमित सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में संत और धर्माचार्य शामिल हुए.

अयोध्या महोत्सव में गायिका स्वाति मिश्रा ने बांधा समां

अयोध्या महोत्सव में गायिका स्वाति मिश्रा ने बांधा समां

अयोध्या महोत्सव कार्यक्रम में रविवार देर रात बिहार की प्रख्यात गायिका स्वाति मिश्रा ने समां बांध दिया. 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के मैं दीवाली मनाऊंगी, मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएंगे' और 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे' विख्यात कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज के यह बोल गायिका स्वाती मिश्रा के स्वर में अयोध्या महोत्सव में गूंजे तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

भजन संध्या में मौजूद दर्शकों और श्रोताओं में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल थे, जबकि श्रोताओं में अयोध्या के प्रमुख संत-महंत और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. गायिका स्वाती मिश्रा ने कहा कि वे गायन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही थीं. इस बीच प्रेमभूषण महाराज जी का यह भजन हमें भा गया, जिसे उन्होंने अपना स्वर दिया. इससे यह भजन हर श्रोता के कान तक पहुंच गया. स्वाति के गायन की प्रशंसा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी की.

अयोध्या में भगवान राम रूप सज्जा प्रतियोगिता

भगवान राम के स्वरूप में बहुत प्यारे दिखे बच्चे

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि विद्या भारती से जुड़े विद्यालयों की श्रृंखला ने अयोध्या में बेहद अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें भगवान राम का स्वरूप धरे 211 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अयोध्या के तुलसी उद्यान पार्क में आयोजित भगवान राम रूप सज्जा प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 211 छात्र और छात्राओं ने भगवान राम का रूप धरकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विभिन्न विद्यालयों के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्र और छात्राओं और उनके परिजनों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

भगवान राम रूप सज्जा प्रतियोगिता में सजे बच्चे

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने भगवान राम का रूप धरकर उनके स्वरूप को आत्मसात करने और प्रदर्शित करने का कार्य किया. यह बेहद सुंदर कार्यक्रम है. इसमें छोटे-छोटे बच्चे हाथों में धनुष बाण लिए और पीतवस्त्र धारण किए हुए भगवान राम के स्वरूप में नजर आए. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने वाले यह सभी आयोजन 22 जनवरी को होने वाले महा उत्सव की कड़ी हैं. प्रतिदिन नित्य नए आयोजन हो रहे हैं, जिससे अयोध्या आने वाले राम भक्तों को भी इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस आयोजन में शामिल सभी अभिभावकों और प्यारे-प्यारे बच्चों को शुभकामना और बधाई देते हैं. कहा कि इस तरह के आयोजन से पूरे विश्व में एक सुंदर संदेश जा रहा है.

यह भी पढ़ें:भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

यह भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

Last Updated : Dec 25, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details