उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या कारोबार का बन रहा हब, राम मंदिर मॉडल की विदेशों तक मांग, जानिए क्या है कीमत

राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) के कारण अयोध्या इस समय विश्व में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम (Pran Pratistha Program) है. अयोध्या का विकास होने से लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुल रहे हैं. इस राम मंदिर के मॉडल (Ram Mandir Model) की डिमांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 6:16 PM IST

अयोध्या में विकास होने से रोजगार के खुल रहे रास्ते

अयोध्या:पूरे विश्व में भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध अयोध्या करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. रामनगरी में आकर लोग स्वयं को भगवान राम के सम्मुख पाते हैं. दर्शन-पूजन व स्नान के माध्यम से अपने जन्म-जन्मांतर के पापों को मिटाते हैं और मुक्ति का मार्ग भी खोजते हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लोगों की आस्था और आध्यात्म का केंद्र है. लेकिन, यह भी एक बड़ी सच्चाई है कि भगवान राम सिर्फ आस्था और आध्यात्म ही नहीं अयोध्या के लोगों की रोजी-रोटी का एक बड़ा माध्यम हैं. वजह है कि अयोध्या में कोई बड़े कारखाने और उद्योग मौजूद नहीं हैं, ऐसे में अयोध्या धाम में होने वाले मेले और उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ही लोगों की जीविका का मुख्य साधन है. वहीं, मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही अब लोगों के कारोबार के नए-नए रास्ते खुल गए हैं, जिससे न सिर्फ आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि रोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, पूरी अयोध्या राममय होती जा रही है. श्री राम मंदिर की बात तो अलग है. अगर हम राम मंदिर के मॉडल की बात करें तो राम मंदिर मॉडल ने ही बहुतों को रोजगार दे दिया. राम मंदिर मॉडल की केवल अयोध्या में ही नहीं, बल्कि देशभर में इसकी बिक्री से बड़ी संख्या में व्यापारी जुड़े हैं. राम मंदिर मॉडल का निर्माण अयोध्या में हो रहा है. लेकिन, बिक्री पूरे देश में की जा रही है. इस समय राम मंदिर मॉडल की मांग इतनी बढ़ गई है कि आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है. शहर के सहादतगंज में स्थित अवध आदित्य फर्म राम मंदिर मॉडल का निर्माण करने में लगी है. मॉडल निर्माण कार्य में सभी धर्म के लोग कार्य कर रहे हैं. इनकी बिक्री का माध्यम भी दुकानों के अलावा सोशल मीडिया है. तमाम एप पर मंदिर के मॉडल ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

फर्म के प्रोपराइटर आदित्य सिंह का कहना है कि पहले महीने में छोटे-बड़े कुल 700-800 मॉडल बिकते थे. इस समय यह आंकड़ा डेढ़ हजार से 2000 पार हो चुका है. अभी तक लगभग 10,000 मॉडल को बनाया जा चुका है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मांग बढ़ती जा रही है. जो व्यवसायी 50 मॉडल बेचते थे, वह 500 मॉडल की मांग कर रहे हैं. प्रदेश ही नहीं अमेरिका से भी ऑर्डर आना शुरू हो गए हैं. कुछ दिनों में भारत ही नहीं पूरे विश्व में राम भक्तों की तरफ से भी राम मंदिर के मॉडल के लिए ऑर्डर आना शुरू हो जाएंगे. राम मंदिर का मॉडल 500 रुपये से लेकर 8 हजार रुपये तक बिक रहा है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में 8KM का होगा मोदी का भव्य रोड शो; श्रीराम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, रैली भी करेंगे

यह भी पढ़ें:अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ानों का शेड्यूल: दिल्ली-अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट, 6 शहरों के लिए कनेक्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details