अयोध्या:जिले के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस के स्थानीय एजेंट की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है हत्या की वजह शख्स की खाली पड़ी हुई जमीन थी. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और शव को ठिकाने लगाने वाली कार को बरामद कर लिया है.
फैक्ट्री एरिया में मिला शव
मामला कैंट थाना क्षेत्र स्थित हसनू कटरा का है, जहां दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में अतुल खरे अपने मकान में अकेले रहते थे और उनका परिवार लखनऊ में रहता था. पुलिस की मानें तो अतुल खरे स्थानीय स्तर पर पुलिस के एजेंट के रूप में काम करते थे. 1 जून को दोपहर करीब 3 बजे अतुल खरे घर से निकले और देर रात तक वापस नहीं आया. करीब रात 10 बजे परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद से पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर अतुल की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद मंगलवार सुबह शहर के फैक्ट्री एरिया में अतुल का अधजला शव बरामद किया गया.