उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राष्ट्रपति को 'रामराज' दिखाने के लिए नगर निगम ने डम्पिंग ग्राउंड में फेंक दिए गरीबों के ठेले-खोमचे

राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे को लेकर रामकथा पार्क के बाहर ठेला-खुमचा लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. महामहिम को सब कुछ अच्छा दिखे इसके लिए नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दबंगई के साथ रेहड़ी-पटरी वालों के ठेले-खोमचे रामकथा पार्क के पास से हटाकर डम्पिंग ग्राउंड में ले जाकर पटल दिए. जिससे उनका सारा सामान बर्बाद हो गया.

राष्ट्रपति का आयोध्या दौरा
राष्ट्रपति का आयोध्या दौरा

By

Published : Aug 29, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:56 PM IST

अयोध्या : रविवार की पूर्वाहन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम नगरी अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामकथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लेकिन, राष्ट्रपति के इस अयोध्या दौरे को लेकर रामकथा पार्क के बाहर ठेला-खुमचा लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीब स्ट्रीट वेंडर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. राष्ट्रपति को सब कुछ अच्छा दिखे इसके लिए नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दबंगई के साथ रेहड़ी-पटरी वालों के ठेले-खोमचे को डम्पिंग ग्राउंड में लेकर पलट दिया. जिससे उनकी सारा सामान बर्बाद हो गया. इस दौरान गरीब महिलाएं और दुकानदार मिन्नतें करते रहे, प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनीं. पीड़ित स्ट्रीट वेंडर्स का आरोप है कि अगर उन्हें पहले बता दिया जाता तो वह अपने ठेले को कहीं और खड़ा कर देते, जिससे उन्हें नुकसान ना होता.


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की पूर्वान्ह 11:30 पर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां से उन्हें सड़क मार्ग से रामकथा पार्क तक जाना था. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने पूरे मार्ग को साफ सुथरा बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे. इसी निर्देश के क्रम में रविवार की सुबह नगर निगम के प्रवर्तन दल ने रामकथा पार्क के बाहर सड़क के किनारे खड़े ठेले और गुमटियों को जेसीबी के जरिए उठकर डम्पिंग ग्राउंड में फेंक दिया. अयोध्या नगर निगम की इस कार्रवाई में ठेले और गुमटी में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. इस दौरान कुछ स्ट्रीट वेंडर्स और प्रवर्तन दल के अधिकारियों के बीच कहा सुनीं भी हो गई. गरीब व्यापारियों ने यहां तक कह डाला कि जब उनका कारोबार खत्म कर दिया गया है तो उन्हें भी खत्म कर दिया जाए. व्यापारी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि कोरोना के कारण पहले ही सब कुछ तबाह हो चुका है. गरीब आदमी भूखा मर रहा है. अब जिस तरह से बिना बताए इस तरह की कार्रवाई की गई है, उसके बाद उनके सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

राष्ट्रपित के दौरे को लेकर नगर निगम की कार्रवाई से गरीब स्ट्रीट वेंडर्स का हुआ भारी नुकसान



व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग

व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता 'नंदू' ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ अक्सर वीआईपी आगमन होता रहता है. बड़ी संख्या में ठेला-गुमटी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं. ऐसे में उनके लिए कोई समुचित व्यवस्था की जाए या फिर जब भी कोई वीआईपी आगमन हो तो जिन स्थानों से ठेले हटाने हैं, उसकी सूचना दुकानदारों को पहले से ही दी जाए. बिना पूर्व सूचना के इस तरह की कार्रवाई से गरीब व्यापारियों के सामने भूखों मरने का संकट खड़ा हो गया है. निश्चित रूप से यह बेहद शर्मनाक है, ऐसी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. व्यापार मंडल की मांग है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

डम्पिंग ग्राउंड में फेंके गए ठेले

इसे भी पढ़ें :दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, बोले- 'रामकथा है विश्वव्यापी, सबके हैं राम'

राष्ट्रपति के निर्देश के बाद भी अयोध्या नगर निगम किया ये कारनामा

आपको बता दें कि कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के दौरान लगे जाम के कारण एंबुलेंस में एक महिला की मौत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया था. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनके कार्यक्रम के कारण किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होनी चाहिए. बावजूद इसके अयोध्या में इस तरह की कार्रवाई की गई, जो जाहिर तौर पर बेहद शर्मनाक है. ऐसे में व्यापारियों के आरोप अदि सही है तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details