उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या : सपा नेता के बयान पर मेयर का पलटवार, कहा- राम पर टिप्पणी पागलपन - samajwadi party

समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम ने भगवान राम पर अजीबो-गरीब बयान दिया था, जिस पर अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पलटवार किया है.

ayodhya news
ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या के महापौर.

By

Published : Aug 24, 2020, 2:49 AM IST

अयोध्या:सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम के भगवान राम पर दिए बयान पर महापौर ने पलटवार किया है. उन्होंने इस बयान को पागलपन बताया. उन्होंने कहा कि जिस राम के चरित्र पर आधारित 40 देशों में रामलीला होती हो, संपूर्ण विश्व की जिसमें आस्था हो, उसे काल्पनिक बताना अज्ञानता है.

सपा नेता के बयान पर मेयर का पलटवार.
दरअसल, अपने संगठन को मजबूती देने अयोध्या पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. लौटन राम ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें काल्पनिक बताया था. उन्होंने कहा था कि वे व्यक्तिगत रूप से भगवान राम को नहीं मानते. वे उन महापुरुषों को मानते हैं, जिन्होंने पिछड़े वर्ग के हित में कार्य किया है. वहीं चौधरी लौटन राम ने कोरोना संक्रमण को बीजेपी का एजेंडा तक बता डाला था. उन्होंने कहा कि कोरोना का घर पर इलाज संभव है. इस बीमारी की आड़ में राजनीति की जा रही है.

लौटन राम के इस बयान को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पागलपन बताया है. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं विश्व में भगवान राम की मान्यता है. 40 देशों में रामलीला होती है. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दिया है. ऐसे में ये संविधान को न मानने वाले लोग हैं. इनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. महापौर ने सपा को रामद्रोही पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भगवान राम पर ऐसा बयान देना सिर्फ पागलपन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details