अयोध्या:सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम के भगवान राम पर दिए बयान पर महापौर ने पलटवार किया है. उन्होंने इस बयान को पागलपन बताया. उन्होंने कहा कि जिस राम के चरित्र पर आधारित 40 देशों में रामलीला होती हो, संपूर्ण विश्व की जिसमें आस्था हो, उसे काल्पनिक बताना अज्ञानता है.
अयोध्या : सपा नेता के बयान पर मेयर का पलटवार, कहा- राम पर टिप्पणी पागलपन - samajwadi party
समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम ने भगवान राम पर अजीबो-गरीब बयान दिया था, जिस पर अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पलटवार किया है.
ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या के महापौर.
लौटन राम के इस बयान को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पागलपन बताया है. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं विश्व में भगवान राम की मान्यता है. 40 देशों में रामलीला होती है. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दिया है. ऐसे में ये संविधान को न मानने वाले लोग हैं. इनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. महापौर ने सपा को रामद्रोही पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भगवान राम पर ऐसा बयान देना सिर्फ पागलपन है.