अयोध्या:जिलेमें दीपोत्स कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर अयोध्या में शुरू हुए दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रम का 2023 सातवां वर्ष होगा. हर वर्ष एक नई भव्यता के साथ होने वाले इस आयोजन में प्रदर्शन का उत्साह इस बार शीर्ष पर होगा. अगले वर्ष जनवरी माह में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी पर होने वाले असंख्य दीपों का दीपोत्सव और लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन होता है. बीते 6 वर्षों से तीन दिन के लिए राम की पैड़ी परिसर में लेजर लाइट शो का आयोजन किया जाता है. लेकिन, प्रदेश सरकार की मंशा पर आगामी 5 वर्षों तक नियमित रूप से लाइट लेजर एंड साउंड शो के प्रदर्शन के लिए योजना पर कार्य शुरू हो गया है. इस लेजर लाइट शो को प्रदर्शित करने वाली संस्था जॉइंट ट्र्स का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा लेजर शो होगा.
विश्व का सबसे बड़ा लेजर लाइट शो अयोध्या में:राम की पैड़ी परिसर में नियमित रूप से लेजर लाइट एंड साउंड शो के प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गई कंपनी जॉइंट ट्रस द्वारा बड़ा सेटअप लगाया जा रहा है. जिस पर प्रतिदिन भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित कथा के अनुसार लेजर लाइट शो का प्रदर्शन किया जाएगा. अयोध्या आने वाले राम भक्त श्रद्धालु इसे देख सकेंगे. अभी तक दीपोत्सव से पूर्व यह सेटअप लगाया जाता था. तीन दिनों तक इसका प्रदर्शन होता था. लेकिन, इस लेजर लाइट शो की लोकप्रियता को देखते हुए और अयोध्या में आने वाले दिनों में पर्यटन की असीमित संभावनाओं को देखते हुए लेजर लाइट शो को आगामी 5 वर्ष के लिए नियमित रूप से प्रदर्शित करने की योजना पर काम चल रहा है.